अगर आप ऐसा Free फोटो एड़िटिंग एपचाहते हैं, जिसमें कस्टम फिल्टर्स Create करने की सुविधा हो तो आप Mix एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आप गैलेरी से या इन-एप कैमरे से नई फोटो इम्पोर्टकर सकते हैं। इसका इंटरफेस प्रीसेटफिल्टर्स के साथ फोटो का प्रिव्यू दशा¸ता है।फिल्टर सलेक्ट करने के बाद एप आपकीपसंद के अनुरूप फिल्टर के इफे§क्ट कोकस्टमाइज कर सकता है। आप शाप¸नेस,टैंपरेचरे लेवल और अपरेचर इफे§क्ट्स में बदलाव कर सकते हैं। इसमें आप टेक्स्चरभी जोड़ सकते हैं। आप चाहें तो फोटो मेंकिसी खास रंग का लेवल भी बदल सकतेहैं। फोटो को तैयार करने के बाद आप इसे इंस्टाग्राम पर भी शेयर कर सकते हैं।
दोस्तों आज मैं आपके साथ कुंडलिनी ध्यान (kundalini Meditation) विधि शेयर करने जा रहा हू जो ओशो (Osho) के द्वारा बताई गई है. यह एक अदभुत ध्यान-पद्धति है और इसके जरिए मस्तिष्क से हृदय में उतर आना आसान हो जाता है। [caption id="attachment_698" align="alignnone" width="300"] ओशो कुंडलिनी ध्यान विधि[/caption] एक घंटे के इस ध्यान में पंद्रह-पंद्रह मिनट के चार चरण हैं। पहले और दूसरे चरण में आंखें खुली रखी जा सकती हैं। लेकिन तीसरे और चौथे चरण में आंखें बंद रखनी हैं। सांझ इसके लिए सर्वाधिक उपयुक्त समय है। पहले चरण की संगति सपेरे के बीन-स्वर के साथ बिठायी गयी है। जैसे बीन-स्वर पर जैसे सर्प अपनी कुंडलिनी तोड़कर उठता है, और फन निकालकर नाचने लगता है, वैसे ही इस ध्यान के सम्यक प्रयोग पर साधक की सोई हुई कुंडलिनी शक्ति जाग उठती है। कुंडलिनी ध्यान विधि (By Osho) का पहला चरण शरीर को बिलकुल ढीला छोड़ दें और पूरे शरीर को कंपाएं, शेक करें। अनुभव करें कि ऊर्जा पांव से उठकर ऊपर की ओर बढ़ रही है। kundalini Meditaion विधि ( Osho) का दूसरा चरण संगीत की लय पर नाचे—जैसा आपको भाए—और...