हाल ही भूकम्प के शक्तिशाली झटकों ने नेपाल को थर्राया और उत्तरी भारत के राज्यों में इसे महसूस किया गया।भूकम्प के बाद भी ट्रेमर्स और आब्टरशाक्स आते रहे और हर व्यक्ति भूकम्प को लेकर आशंकित रहा। स्मार्टफ़ोन ने जहां यूटिलिटीके कई टूल्स उपलब्ध कराए हैं,
वहीं यहऐसी जानकारियां देने में भी सक्षम है, जोजान की हिफाजत भी कर सकती है। ऐसीही एक सुविधा है-सीस्मोग्राफी, जिसे आपबिना किसी एप के डाउनलोड किए हीइस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जरिए आप यदि मोबाइल फ़ोन या टैबलेट को किसीक्लैट टेबल पर रख देंगे और इसमें आनेवाली सीधैी रेखा यदि इधर-उधर हिलने लगे, तो समझ लीजिए कि भूकम्प है। भूकम्प की तीव्रता कितनी अधिक है, यह आपको रेखा के विचलन के आधार पर पता चलता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसकेलिए आपको कुकछ भी अलग से डाउनलोडकरने की जरुरत नहीं है। यह बिल्ट-इनटेब्नोलोजी के आधार पर ही काम करताहै। इसके परिणाम सटीक होते हैं।मोबाइल फोन से यूं पता लगाएंकि धरती कितनी हिली! इसके लिए आप अपने मोबाइल फ़ोन या टैबलेट पर गूगल क्रोम या सफारी ब्राउजर पर नीचे दिए गए वेबपेज को ओपन कीजिए -
http://ctrlq.org/earthquakes/seismograph.html
अब इसे किसी क्लैट टेबल पर रख दीजिए।इसकी जावा स्क्रिप्ट पर आधारित प्रोग्रामिंग से यह हल्के से हल्के मोशन को डिटेब्ट करता है और उसका असर स्क्रीन पर दिखाता है।
वहीं यहऐसी जानकारियां देने में भी सक्षम है, जोजान की हिफाजत भी कर सकती है। ऐसीही एक सुविधा है-सीस्मोग्राफी, जिसे आपबिना किसी एप के डाउनलोड किए हीइस्तेमाल कर सकते हैं। इसके जरिए आप यदि मोबाइल फ़ोन या टैबलेट को किसीक्लैट टेबल पर रख देंगे और इसमें आनेवाली सीधैी रेखा यदि इधर-उधर हिलने लगे, तो समझ लीजिए कि भूकम्प है। भूकम्प की तीव्रता कितनी अधिक है, यह आपको रेखा के विचलन के आधार पर पता चलता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसकेलिए आपको कुकछ भी अलग से डाउनलोडकरने की जरुरत नहीं है। यह बिल्ट-इनटेब्नोलोजी के आधार पर ही काम करताहै। इसके परिणाम सटीक होते हैं।मोबाइल फोन से यूं पता लगाएंकि धरती कितनी हिली! इसके लिए आप अपने मोबाइल फ़ोन या टैबलेट पर गूगल क्रोम या सफारी ब्राउजर पर नीचे दिए गए वेबपेज को ओपन कीजिए -
http://ctrlq.org/earthquakes/seismograph.html
अब इसे किसी क्लैट टेबल पर रख दीजिए।इसकी जावा स्क्रिप्ट पर आधारित प्रोग्रामिंग से यह हल्के से हल्के मोशन को डिटेब्ट करता है और उसका असर स्क्रीन पर दिखाता है।