Skip to main content

अग्निशिखा ध्यान : ओशो ध्यान विधि

दोस्तों आज मैं आपके सामने ओशो (Osho) के द्वारा बताई गई सर्वप्रसिद विधि (Meditation) अग्निशिखा (Agnishikha) Share कर रहा हु आशा करता हु आपको पसंद आएगी.

अच्छा हो कि शाम के समय अग्निशिखा ध्यान किया जाए। और यदि मौसम गर्म हो तो कपड़े उतारकर। इस ध्यान-विधि में पांच-पांच मिनट के तीन चरण हैं। पहला चरण कल्पना करें कि आपके हाथ में एक ऊर्जा का गोला है—गेंद है। थोड़ी देर में यह गोला कल्पना से यथार्थ सा हो जाएगा। वह आपके हाथ पर भारी हो जाएगा। दूसरा चरण ऊर्जा की इस गेंद के साथ खेलना शुरू करें। इसके वजन को, इसके द्रव्यमान को अनुभव करें। जैसे-जैसे यह ठोस होता जाए, इसे एक हाथ से दूसरे हाथ में फेंकना शुरू करें।

ओशो की एक अन्य विधि पढने के लिए यहाँ पर क्लिक करें -

 

यदि आप दक्षिणहस्तिक हैं तो दाएं हाथ से शुरू करें और बाएं हाथ से अंत; और यदि वामहस्तिक हैं तो यह प्रक्रिया उलटी होगी। गेंद को हवा में उछालें, अपने चारों ओर उछालें, अपने पैरों के बीच से उछालें-लेकिन ध्यान रखें कि गेंद जमीन पर न गिरे। अन्यथा खेल फिर से शुरू करना पड़ेगा। इस चरण के अंत में गेंद को बाएं हाथ में लिए हुए दोनों हाथ सिर के ऊपर उठा लें और फिर गेंद को दोनों हथेलियों के बीच में रख लें। अब गेंद को नीचे लाएं और अपने सिर पर आकर उसे टूट-फूट जानें दें; ताकि उसकी ऊर्जा से आपका शरीर आपूरित हो जाए। कल्पना करें कि आप पर ऊर्जा की वर्षा हो रही है—और आपके शरीर के चारों ओर ऊर्जा का आवरण बन गया है।

अब आपके चारों तरफ से ऊर्जा आपकी तरफ आकर्षित होने लगेगी; उसकी पर्त दर पर्त आप पर बरसेगी। यहां तक कि दूसरे चरण के अंत में आप ऊर्जा की सात पतों में समा जाएंगे। भाव के साथ नाचे, इसका मजा लें, इसमें स्नान करें—और अपने शरीर को भी इस उत्सव में भाग लेने दें।

तीसरा चरण जमीन पर झुक जाएं और दोनों हाथों को प्रार्थना की मुद्रा में सामने फैला दें—और फिर कल्पना करें कि आप ऊर्जा की अग्निशिखा हैं-आपसे होकर ऊर्जा भूमि से ऊपर उठ रही है। धीरे-धीरे आपके हाथ, आपकी भुजाएं आपके सिर के भी ऊपर उठ जाएंगी और आपका शरीर अग्निशिखा का आकार ले लेगा।

ऐसी ही और सर्वप्रसिद विधि -

Osho की दो विधि मैं पहले भी पोस्ट की है उन्हें पढने के लिए यहाँ पर क्लीक करें

ओशो ध्यान विधि 

Popular posts from this blog

क्या आप Slow Internet Speed से परेशान है? तो ये उपाय अपनाए

Slow Internet Speed Brodband या High speed 3जी कनेब्शन Internet के लिए वरदान है। लेकिन कई बार इसकी speed इतनी कम हो जातीहै कि यह हमें पुराने डायल-अप कनेब्शन की याद दिला देता है। या आपके पास लिमिटेड एक्सेस कनेब्शन हो और आप आवंटित डेटा का उपयोग कर चुके हों, तोआपको लिमिटेड बैंडविडथ मिलती है औरफिर स्लो स्पीड का सिलसिला शुरु होजाता है। ऐसे में आप स्लो स्पीड के साथही काम करने को मजबूर रहते हैं। इसस्पीड में रेगुलर वेबपेज खुलते ही नहीं।इस स्थिति में आपको परेशान होने कीजरुरत नहीं है। ऐसे में आप gmail केलिए Basic Html व्यू और facebook तथा twitter कर सकते https://mail.google.com/mail/?u i=html&zy=h https://mbasic.facebook.com https://mobile.twitter.com स्लो कनेब्शन में अन्य वेबसाइटस इस तरह खोलेंइ सके लिए आप गूगल वेब ट्रांसकोंडर का नीचे दिया गया वेब पता ओपन कीजिए www.google.com/gwt/n यहां आप एंटर-ए-यूआरएल लिंक में उससाइट का पता भरिए, जिसे आप खोलनाचाहते हैं। यदि आप उसकी इमेज भी नहींदेखना चाहते हैं, तो हाइड इमेज पर टिककर दीजिए। इससे आपका पेज और तेजीसे खुलेगा। जैसे ही आप गो बटन प्रेसकरें...

3 प्रश्न जो अक्सर पुच्छे जाते है

Question 1. Blood pressure, sugar आदि की तरह क्या शरीर में होने वाले ददर् (जैसे दांत दर्द, पेट ददर्, प्रसव पीड़ा, एक्सीडेंट में होने वाले अंग भंग के कारण होने वाले ददर्) को मापा जा सकता है? Answer - दर्द एक प्रकार की अनुभूति है, जो अलग-अलग लोगों में अलग-अलग हो सकती है। आपने जो अन्य अनुभूतियां गिनोई हैं, उनके मापन के पैमाने विकसित नहीं हुए हैं। अलबत्ता, मस्तिष्क की दशा का अध्ययन करने वाले इन अनुभूतियों का अध्ययन जरुर करते हैं। ददर् का पैमानो स्वयं व्यक्ति होता है। उसकी अनुभूति या प्रतिक्रिया से अंदाजा लगाया जाता है कि ददर् कितनो तीखा है। बहरहाल, चिकित्सकों ने अपने पर्यवेक्षण के आधार पर हल्के ददर्, तीखे ददर्, बेतहाशा ददर् और असहनीय ददर् के अपने मानक तैयार किए हैं। इनमें पीडि़त व्यक्ति के चेहरे, हाव-भाव, हाथ-पैरों के संचालन और अन्य शारीरिक दशाओं से अनुमान लगाया जाता है। इंटरनेशनल असोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ पेन ने फेकसेज पेन स्केल रिवाइज्ड (एफपीएस- आर)नोम से एक पैमानो बनोया है, जिसमें 0 से 10 के बीच दशाओं को प्रकट किया जाता है। यहां 0 का अर्थ ददर् नहीं और 10 का अर्थ असहनीय ददर् है। ऐसे ही शिम...

त्राटक ध्यान विधि : ओशो

ये है ध्यान की 7 वी विधि और इसमें आज मैं आपको त्राटक के द्वारा ध्यान कैसे करें. मेरे नजर में ये सबसे सरल ध्यान है और मैंने सुना है इस ध्यान से दीव्य शक्ति भी  प्राप्त की जा सकती है लेकिन यह विधि आपको लगातार करनी पड़ेगी. इस विधि को  Tratak Sadhana या त्राटक साधना भी कहते है. प्रयोग एक घंटे का है। पहला चरण चालीस मिनट का और दूसरा बीस मिनट का। Tratak का पहला चरण (Osho Meditation Technique) कमरे को चारों ओर से बंद कर लें, और एक बड़े आकार का दर्पण अपने सामने रखें। कमरे में बिलकुल अंधेरा होना चाहिए। अब एक दीपक या मोमबत्ती जलाकर दर्पण के बगल में इस प्रकार रखें कि उसकी रोशनी सीधी दर्पण पर न पड़े। सिर्फ आपका चेहरा ही दर्पण में प्रतिबिंबित हो, न कि दीपक की लौ। अब दर्पण में अपनी दोनों आंखों में बिना पलक झपकाए देखते रहें—लगातार चालीस मिनट तक। अगर आंसू निकलते हो तो उन्हें निकलने दें, लेकिन पूरी कोशिश करें कि पलक गिरने न पाए। आंखों की पुतलियों को भी इधर-उधर न घूमने दें—ठीक दोनों आंखों में झांकते रहें। ओशो की ध्यान की एक और अन्य विधि - कुंडलिनी ध्यान : Osho Meditation दो-तीन दिन के भीतर ही विचित्र घटन...